वन क्षेत्राधिकारी ने लिया दस हेक्टेयर प्लांटेशन का जायजा

वन क्षेत्राधिकारी ने लिया दस हेक्टेयर प्लांटेशन का जायजा

ऋषिकेश-केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना नमामि गंगे के तहत ऋषिकेश में पर्यावरण संरक्षण के लिए गत वर्ष वन विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण को देखने के लिए केंद्र से शीघ्र ही निरीक्षण दल ऋषिकेश आएगा।निरीक्षण दल गंगा कैचमेन्ट एरिया में किये गए पौध रोपण सहित नमामि गंगे योजना से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगा।केंद्रीय निरीक्षण दल द्वारा निरीक्षण की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत ने नमामि गंगे के तहत खदरी में पिछले साल दस हेक्टेयर वन भूमि पर किये गए वनीकरण का निरीक्षण किया।



मौके पर उपस्थित नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने बताया कि गत वर्ष में जनपद देहरादून में हरेला पर्व पर 16 जुलाई को मात्र एक घण्टे में रिकॉर्ड 351253 तीन लाख इक्कावन हजार दो सौ त्रेपन पौधे रोपित किये गए।इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए साशन की ओर से आवेदन किया गया है।अकेले ऋषिकेश वन क्षेत्र की वीरभद्र और खदरी वनबीट में तीस हजार से अधिक पौधे रोपित कर संरक्षित किये गए हैं।वनीकरण और वृक्षारोपण स्पलैश कटाव को रोकते हैं साथ ही सतही अपवाह के वेग को कम करते हैं।पेड़ों की जड़ें और कार्बनिक पदार्थ मृदा समुच्चय को स्थिर करते हैं।पौधरोपण के लिए खोदे गए गड्ढे भूजल पुनर्भरण में सहायक होते हैं।वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत ने बताया कि खदरी में दस हेक्टेयर वन भूमि पर गत वर्ष दस हजार से अधिक पौधे रोपित किये गए थे जो कि पूर्ण रूप से विकसित हो रहे हैं।उन्होंने मौजूद वन अधिकारियों को निरीक्षण के लिए पगडण्डी तैयार करने के निर्देश दिए।मौके पर जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल, वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वनारक्षी सुभाष बहुगुणा,वन कर्मी मनोज कुमार,सुरेश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: