दुनिया से जाते जाते दो जिंदगी रौशन कर गए हरीश आहूजा !

दुनिया से जाते जाते दो जिंदगी रौशन कर गए हरीश आहूजा !
ऋषिकेश-ऋषिकेश निवासी हरीश आहूजा का मंगलवार दोपहर आकस्मिक निधन हो गया था उनके पारिवारिक मित्र अनिल किंगर ने आहूजा परिवार को नेत्र दान के लिए प्रेरित किया।परिवार द्वारा सहमति मिलने पर उन्होंने नेत्रदान कार्यकर्ता गोपाल नारंग को सूचित किया । सूचना पहुंचने मे थोड़ा विलंब हो गया था और नेत्रदान कराने का समय भी निकला जा रहा था ऐसे मे नारंग ने टीम का इन्तज़ार ना कर समय बचाते हुए खुद अपना वाहन लेकर टीम को लेने एम्स पहुंचे उनकी तत्परता के कारण नेत्रदान संपन्न हो पाया।
एम्स से आई टीम ने हरीश आहूजा के निवास पर पहुचं कर उनके दोनों नेत्र सुरक्षित प्राप्त कर लिए ।जोकि जल्द ही दो नेत्रहीनों के जीवन का अंधकार दूर करने का काम करने लगेगें।नेत्रदान महादान अभियान हरिद्वार ऋषिकेश के प्रमुख राम शरण चावला ने बताया कि उनकी टीम का यह 202वां सफल प्रयास था ।