आर डी सी 2022 की तैयारी में जुटे ऋषिकेश कैम्पस के 50 एनसीसी कैडेटस्

आर डी सी 2022 की तैयारी में जुटे ऋषिकेश कैम्पस के 50 एनसीसी कैडेटस्

ऋषिकेश-श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर के 50 कैडेट्स इस वर्ष आर डी टी में शानदार प्रदर्शन के लिए एन सी सी अधिकारी कैप्टन सतेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं सीनियर अण्डर ऑफिसर दीपक कुमार की देखरेख में मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।



गौरतलब है कि इस वर्ष विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए राइफल आदि से अच्छी तैयारी के साथ आर डी सी 2022 में अधिकतम प्रतिभागी उत्साह के साथ प्रतिभाग करेगें। अक्टूबर माह से एन सी सी का प्रारंभिक कैम्प शुरू होने जा रहे है। 1 माह के अर्न्तगत सभी कैडेटस् को योग्य बनाना और आर डी सी 2022 में उतारना है महाविद्यालय की एन सी सी यूनिट का लक्ष्य है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने इसके लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है। इस अवसर पर अण्डर ऑफिसर ऋषिका , अण्डर ऑफिसर प्रशान्त , अण्डर ऑफिसर सोनू , सार्जेंट रवि , कैडेट प्रियंका, कैडेट आशीष के साथ अन्य कैडेट मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: