स्वस्थ आदतों के द्वारा ही हो सकता है स्वस्थ समाज का निर्माण- स्वामी चिदानन्द

स्वस्थ आदतों के द्वारा ही हो सकता है स्वस्थ समाज का निर्माण- स्वामी चिदानन्द
ऋषिकेशए-परमार्थ निकेतन में जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे चरण का समापन हुआ। ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस और यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय आनॅलाइन प्रशिक्षण में गांव के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु व्यक्तिगत और समुदाय स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
जीवन कौशल प्रशिक्षण के दूसरे चरण के समापन अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने अपने संदेश में कहा कि कोविड.19 के बाद वर्तमान समय में बेरोज़गारी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। इस समस्या के समाधान के लिये कौशल विकास प्रशिक्षण को बढ़ावा देना होगा। साथ ही युवाओं को शिक्षा के साथ ही कौशल ;स्किलद्ध से भी जोड़ना बहुत जरूरी है। युवाओं को स्कूली स्तर पर ही व्यावसायिक शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा और विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी कार्य करना होगा। कहा कि, युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को विकसित करने के साथ.साथ उन्हें अपने और समुदाय के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना नितांत आवश्यक है। जीवन कौशल पर आधारित इस नए पाठ्यक्रम के माध्यम से युवा वर्ग की कार्य कुशलता और सामूहिक दक्षता में सुधार करना आवश्यक है। साथ ही स्वस्थ आदतों को विकसित कर स्वस्थ समाज का निर्माण करता अत्यंत आवश्यक है।