बेतुके बयानों के मामले में पूर्व दोनों मुख्यमंत्रियों की राह पर हैं प्रदेश के आपदा मंत्री -डॉ राजे सिंह नेगी

बेतुके बयानों के मामले में पूर्व दोनों मुख्यमंत्रियों की राह पर हैं प्रदेश के आपदा मंत्री -डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश-बारिश को लेकर आपदा मंत्री के अजीबोगरीब बयान से विपक्षी दलों को बेठे बिठाए प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने का अवसर मिल गया है। पूर्व मुख्यमंत्री विपक्षी दल कांग्रेस के नेता हरीश रावत द्वारा इस मामले पर आपदा मंत्री की खिल्ली उड़ाने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में जबरदस्त दस्तक दे चुकी आम आदमी पार्टी ने भी सरकार को घेरने में दैर नही लगाई है।


आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि सरकार के आपदा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा ऐप के माध्यम से बारिश को कम ज्यादा करने को लेकर दिया गया बयान ना सिर्फ बेतुका है बल्कि आपदा की मार झेल रहे उत्तराखंड की जनता के लिए भी किसी आघात से कम नही है। उत्तराखंड में बारिश जमकर कहर बरपा रही है। प्रदेश में कई सड़कें बंद हैं तो नदी-नाले भी उफान पर हैं। कहीं भूस्खलन से मकान जमींदोज हो रहे हैं तो वहीं आपदा में कई लोगों की जान भी चली गई है। ऐसे हालातों के बीच सूबे के आपदा मंत्री धन सिंह रावत का बेतुका बयान साबित करता है कि राज्य के काबिल आपदा मंत्री भी अपने हेरत अंगेज बयानों के मामले में सूबे के दो पूर्व मुख्यमंत्रियोंं की राह पर चल निकले हैं। उन्होंने इस ऐप पर केन्द्र सरकार की मदद लेने की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश के आपदा मंत्री को अभी ओर किताबी ज्ञान लेने की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: