ऋषिकेश विधानसभा में बूथों की मजबूती से लगेगा जीत का चौका-जितेंद्र अग्रवाल

ऋषिकेश विधानसभा में बूथों की मजबूती से लगेगा जीत का चौका-जितेंद्र अग्रवाल
ऋषिकेश-सतारूढ़ भाजपा नेआगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों का बिगुल संगठन स्तर की पुरजोर तैयारियों के साथ बजा दिया है जिसके तहत ऋषिकेश के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र अग्रवाल को हरिपुर कला क्षेत्र के दो शक्ति केंद्रों का प्रभारी बनाकर एवं पंकज गुप्ता को सह प्रभारी बनाकर आज हरिपुर कंला भेजा गया।
ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुर कला में दो शक्ति केंद्रों में बूथ समिति के सत्यापन के साथ साथ राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश के संगठन से प्राप्त दिशा निर्देश एवं आगामी चुनाव के लिए टिप्स बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को दी गई। प्रभारी जितेंद्र अग्रवाल ने बूथ के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और साथ-साथ यह कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार बूथ के प्रत्येक मतदाता को करें ।उन्होंने कहा बूथ की मजबूती के जरिए ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा जीता चौका लगायेगी।
इस अवसर पर सह प्रभारी पंकज गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट के टिप्स शेयर किए जिसमें विशेष रुप से 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के तरीके और ऑनलाइन नाम दर्ज कराना ,नाम ठीक कराना, मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।मौके पर शिवानी भट्ट ,आनंद रानाकोटी, एडवोकेट मोहित शर्मा, विनोद भट्ट ,सुरेंद्र छेत्री ,राजेश गुप्ता, विजय शर्मा, राजपाल नेगी, राम सिंह रावत ,पंकज पाल ,हिमांशु जुयाल आदि उपस्थित थे।