धर्मानंद नवानी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

धर्मानंद नवानी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
ऋषिकेश- धर्मानंद नवानी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बडोनी कॉन्प्लेक्स अमित ग्राम में किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी लाभान्वित हुए।
ट्रस्ट के प्रबंधक जनार्दन नवानी ने बताया कि धर्मानंद नवानी चैरिटेबल ट्रस्ट वर्ष 2019 से स्वास्थ्य के क्षेत्र में संकल्प के साथ कार्य किया जा रहा है। नर सेवा नारायण सेवा को मिशन मानकर चल रही संस्था की ओर से रविवार को स्त्री रोग, दंत चिकित्सा और नेत्र चिकित्सा के शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या मे लोग लाभान्वित हुए। डेढ़ सौ से अधिक लाभार्थियों को नेत्र जांच के बाद निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए।
शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉ प्रणिती ,डॉ अपर्णा पुरोहित,दंत रोग चिकित्सक डॉ लविश चंडोक, नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रीतम नेगी ने सेवाएं दी।इस दौरान जी एस नेगी , पूरन सिंह कंडारी, एमपी वशिष्ट , गुमान सिंह बुटोला, रोशन बडोनी, प्रदीप कंडारी, रविंद्र सेमवाल , योगराज दत्त नौटियाल ,वीर सिंह नेगी, राजेश कंडवाल ,आशुतोष शर्मा , जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान जी आदि उपस्थित रहे।