बांझपन व महिला जांच शिविर का हुआ आयोजन

बांझपन व महिला जांच शिविर का हुआ आयोजन
ऋषिकेश-रोटरी क्लब,इनरव्हील क्लब एवं प्रसाद हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में महिला परीक्षण शिविर व बांंझपन जांंच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बड़ी तादात में महिलाएं लाभान्वित हुई।
रविवार को प्रसाद हास्पिटल में आयोजित कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर अनिता ममगाई, चारु माथुर कोठारी, डॉ सावित्री उनियाल ,बीना जोशी एवं डॉ रितु प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम संयोजक डा हरिओमप्रसाद ने बताया कि आजकलके पुरुष प्रधान समाज में महिलाएंं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं होती है । वो अपनी बीमारी को खर्चे की वजह से छुपाती रहती है और जब उन्हें गंभीर बीमारी का एहसास होता है तब वह काफ़ी आगे स्टेज तक पहुँच चुकी होती है ।डॉ प्रसाद ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से ग़रीब तबके की उन सभी महिलाओं के लिए परीक्षण व तमाम जाँचें निःशुल्क की गई हैं।डा रितु प्रसाद ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं में सबसे प्रमुख पाए जाने वाला बच्चेदानी के मुँह के कैंसर को बहुत प्रारंभिक स्टेज में पता लगाने के लिए अमेरिकन मशीन डिजिटल विडीओ कोल्पोस्कोपि द्वारा जाँच की जाएगी और यह पूरी जाँच निशुल्क है। जिन महिलाओं को पेट में दर्द , महामारी में शिकायत व सफ़ेद पानी की शिकायत है उनके लिए निशुल्क अल्ट्रसाउंड का परीक्षण किया जाएगा ।इसके साथ ही जिन महिलाओं को बाँझपन की शिकायत है जिनकी शादी को तीन चार साल होने के बाद भी बचा नहीं ठहर पा रहा है उनके लिए ट्रान्स वजाइनल सोनोग्राफी टीवीएस॰ की व्यवस्था भी है ।उन्होंने बताया कि
हर वर्ष प्रसाद हास्पिटल द्वारा उनकी स्वर्गीय भाभी श्रीमती मीना प्रसाद की पुण्य तिथि पर इस शिविर का आयोजन किया जाता है ।इस दौरान महापौर अनिता ममगाई, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ रवि कौशल इनरव्हील अध्यक्षा चारु माथुर कोठारी ,भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा बीना जोशी ने भी कैम्प के आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को साधुवाद दिया।इस दौरान राजीव गर्ग , सुशील गोयल ,जितेंद्र बर्थवाल, अनु गुलाटी , राकेश अग्रवाल , संजय बंसल , गोपाल , डॉ डी के श्रीवास्तव , इंनेरवहील सचिव अंजु मित्तल , डा निवेदिताश्रीवास्तव,रेखा गर्ग, सलोनी गोयल , सुशील राणा , मीनाक्षी , स्नेहलता जैन , नारी स्वाभिमान ट्रस्ट से मुकेश चौधरी ,सतेन्द्र शर्मा व कुसुमलता शर्मा उपस्थित रहे ।कैम्प के सबल आयोजन में विशाल प्रसाद , नागेंद्र मिश्रा ,पवन , धीरज सिस्टर करूना , सलोनी ने सहयोग दिया ।