बारिश से प्रभावित लोगों को प्रशासन के सहयोग से महापौर ने वितरित किया राशन

बारिश से प्रभावित लोगों को प्रशासन के सहयोग से महापौर ने वितरित किया राशन
बारिश प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए निगम तत्पर
-अनिता ममगाई
ऋषिकेश- चंद्रभागा नदी से सटे भैरव कॉलोनी क्षेत्र में बारिश से हुए नुकसान के पीड़ितों को आज महापौर के प्रयासों से राशन मुहैया कराया गया। जैसे कि बुधवार को नगर निगम महापौर ने उक्त क्षेत्र का दौरा कर बाली से प्रभावित लोगों को मदद का भरोसा दिया था जिसके बाद उनके द्वारा शासन प्रशासन से की गई वार्ता के बाद आज दर्जनों पीढित परिवारों को राशन की किट वितरित की गई।
नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ी अंचलों के साथ गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है।विभिन्न स्थानों पर हुए जलभराव की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है।कुछ स्थानों पर नुकसान की जानकारी मिली है जिसका मौका मुआयना कर प्रभावितों को हर संभव सहयोग के प्रयास किए जा रहे हैं।भैरव कालोनी से क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में हुए नुकसान के निरीक्षण के दौरान प्रभावितों द्वारा राशन की
व्यवस्था कराने के लिए गुहार लगाई गई थी जिसपर तुरंत कारवाई सुनिश्चित कराते हुए आज सत्रह प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें राशन वितरित किया गया।ताकि वह राशन की मदद के सहारे अपने जीवन को पुन: पटरी पर ला सकें।महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि नगर विभिन्न क्षेत्रों में निगम बारिश से हुए नुकसान पर बारीक नजर बनाए हुए है।प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी और प्रशासन से शीघ्र अतिशीघ्र प्रभावितों को मुआवजा दिलाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद शकुंतला शर्मा, लेखपाल सतीश जोशी, सुभाष जायसवाल,
जितेंद्र जायसवाल,ओम प्रकाश शर्मा आदि भी मोजूद रहे।