राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधिक प्रवृति के लोगों के षड़यंत्रों का दिया जायेगा माकूल जवाब: जयेन्द्र रमोला

राजनीतिक संरक्षण प्राप्त अपराधिक प्रवृति के लोगों के षड़यंत्रों का दिया जायेगा माकूल जवाब: जयेन्द्र रमोला
ऋषिकेश- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कुछ तथाकथित आपराधिक प्रवृत्ति के राजनैतिक लोगों पर उनके खिलाफ साजिश रचकर झूठे मुकदमे करवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
शनिवार की दोपहर हरिद्वार रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुए कांग्रेस नेता रमोला ने कहा कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र रचकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं।
वह उनके झूठे आरोपों से डरने वाले नहीं हैं।जन हितों व जनसेवा के लिए वह कटिबद्ध हैं।जल्द ही ऐसे लोगों के विरे मानहानि का नोटिस भी भेजकर कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी।प्रेस वार्ता में इसी वाद से संबंधित पीड़ित किरायेदार चतर सिंह बर्तवाल,सतीश कोठियाल,संजय कोठारी ने भी मामले को लेकर अपना पक्ष रखा और उनकी इस लड़ाई में संषर्घ के लिए कांग्रेस नेता रमोला का आभार जताया।प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक लोहानी, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शम्भू पासवान, प्रोपर्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग, कांग्रेस नेता दीपक जाटव, सरदार बूटा सिंह, सरदार अमनप्रीत सिंह, सरदार मंहन्त बलबीर सिंह, राजीव मोहन अग्रवाल, सरदार तनवीर सिंह, मनोज सेठी, सरदार रमनप्रीत सिंह, सरदार अमरीक सिंह, सरदार अजीत सिंह, सरदार तनवीर, सरदार बलजिंदर सिंह, नागेंद्र सिंह, हरीश दरगन, धीरज थापा, प्रिंस सक्सेना आदि लोग उपस्थित थे ।