भैरव कालौनी में जलभराव का निरीक्षण कर महापौर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

भैरव कालौनी में जलभराव का निरीक्षण कर महापौर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

ऋषिकेश- मेयर अनिता ममगाई ने शुक्रवार को जलभराव से प्रभावित चन्द्रभागा बस्ती समेत विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भी इलाकों में जलभराव हुआ है वहां राहत कार्य के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। मेयर ने प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर भिजवाने की व्यवस्था कराने के साथ उनसे अपील भी की, कि बारिश का कहर पूरी तरह से ना थम जाने तक सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।महापौर ने बताया कि वह आपदा कंट्रोल रूम द्वारा किए जा रहे कार्यों की स्वयं मॉनीटरिंग भी कर रही हैं।



तीर्थ नगरी में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद शहर के तटीय इलकों में लोगों के घरों तक बरसाती पानी घुस आया है।चन्द्रभागा स्थित भैरव कालौनी के पीछे झुग्गियां भी इससे अछूती नही रही।आज सुबह महापौर ने कालौनी में बारिश के कारण हुए जलभराव का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। लोगों ने महापौर को बारिश के कारण आने वाली परेशानियां बताई।मौके पर मोजूद वार्डवासियों ने मेयर अनिता ममगाई को अवगत कराया कि उनके उनके वार्ड में जलभराव की समस्या बड़ी गंभीर है,जल निकासी के लिए बड़ी नालिया नहीं होने से गंदा पानी उनके घरों में प्रवेश कर रहा है तथा वर्षा ऋतु में तो हालत और भी खतरनाक हो जाती है,जिसका समाधान तत्काल किया जाए। मेयर ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी गंभीर समस्या को देखते हुए वे इसे तत्काल समाधान करने का प्रयास करेंगी।उन्होंने कहा कि जलभराव तथा जल निकासी की समस्या वर्षों पुरानी है,जिसे हल करने में थोड़ा समय लगेगा,किंतु इस दिशा में उनके द्वारा पहल की जा रही है और प्रयास किया जा रहा है कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो।इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद शकुंतला शर्मा, सुभाष जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा
हीरा, राजपाल, कलावती, रामरतन, जोगिंदर रामकिशोर आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: