हरिपुर कलां ग्राम सभा के मोतीचूर क्षेत्र में जंगली हाथी ने पेरों तले रौंदी हजारों की फसल

हरिपुर कलां ग्राम सभा के मोतीचूर क्षेत्र में जंगली हाथी ने पेरों तले रौंदी हजारों की फसल

ऋषिकेश- हरिपुर कलां ग्राम सभा के मोतीचूर क्षेत्र में जंगली बीती हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए खेत में फसलों को पेरों तले रोंद दिया।हाथी की लगातार रिहायशी क्षेत्र में आमद से से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं।


मोतीचूर प्राइमरी स्कूल निकट क्षेत्रीय निवासी सुरेश धामंदा ने बताया कि विगत कई वर्षों से जंगली हाथी उनके खेत में फसलों को चौपट करता आ रहा है ।कल रात भी जंगली हाथी उनके खेत मे घुसकर खड़ी हो चुकी धान की फसल को नुकसान पहुँचा कर निकल गया। पूर्व में जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार वन विभाग मोतीचूर रेंज अधिकारी को की है लेकिन कारवाई के नाम पर वन अधिकारी सिर्फ आश्वासनों का पुलिंदा ही थमाते रहे हैं।क्षेत्रवासी व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथी की सक्रियता लगातार बनी हुई है। गुरुवार की रात हाथी ने गांव में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया है।उन्होंने बताया फसलों से होने वाली आर्थिक क्षति का आंकलन किया जा रहा है।डा नेगी के अनुसार हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: