तीर्थ नगरी में झमाझम बारिश पड़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ी

तीर्थ नगरी में झमाझम बारिश पड़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ी

ऋषिकेश- लगातार हो रही झमाझम बारिश से तीर्थ नगरी पानी पानी हो गई है।



पिछले दो दिन से तीर्थनगरी ऋषिकेश में लगातार बारिश हो रही है। सड़कें जलमग्न हैं और चारों ओर पानी ही पानी है।मानसून के अंतिम चरण में मूसलाधार बारिश से जहां जल भराव की समस्या से लोग परेशान हैं वहीं गंगा और उसकी सहायक नदियों में भी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।मंगलवार की दैर शांम शुरू हुई बारिश की झड़ी बुधवार को भी जारी रही। तीर्थनगरी में आज जमकर बारिश हुई। झमाझम बारिश से तीर्थनगरी की सड़कों पर कई जगह जल भराव हो गया, जिससे वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। मूसलाधार बारिश से शहर व आसपास क्षेत्र में सड़कों पर जल भराव हो गया।इससे पैदल चलने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। रेलवे रोड़, देहरादून रोड़ मायाकुंड, गंगा नगर, गंगा विहार, आवास-विकास आदि क्षेत्रों में भी लोगों को जल भराव की समस्या से जूझना पड़ा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: