पीजी कॉलेज में वृहद स्तर पर चला टीकाकरण अभियान

पीजी कॉलेज में वृहद स्तर पर चला टीकाकरण अभियान
ऋषिकेश- पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में सांस्थानिक सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत बृहद टीकाकरण अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया की कोविड-19 से सुरक्षा के लिए टीकाकरण ही एकमात्र आधार है । कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ दयाधर दीक्षित ने बताया की प्रातः 10 बजे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के टीकाकरण अभियान के नोडल अफसर संतोष कुमार पंत के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया । महाविद्यालय ने पूर्व में ही टीकाकरण अभियान के लिए व्यापक अभियान चलाया था जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं ऋषिकेश नगर के वासियों का पंजीकरण कराया जा रहा था ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पंकज पंत ने बताया की टीकाकरण अभियान में बी एम एल टी एवं एन सी सी सी के छात्र छात्राओं सहित देवेन्द्र भट्ट , विवेक राजभर, श्रवण का उल्लेखनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत मे समस्त कोरोना योद्धाओं को विधालय प्रशासन द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किए गये ।