अग्रवाल सभा धूमधाम से मनायेगी अग्रसेन जंयती

अग्रवाल सभा धूमधाम से मनायेगी अग्रसेन जंयती
ऋषिकेश-अग्रवाल सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा वार्ता की गई।इस दौरान वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन में निर्वाचित हुए प्रदीप जैन ,शेखर गुप्ता, अजय गोयल, नरेश गर्ग, रमेश जैन ,पीडी अग्रवाल, कृष्ण कुमार गोयल आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
अग्रवाल सभा की नई कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल धर्मशाला के सौंदर्यीकरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जल्द ही एक नये स्वरूप में अग्रवाल धर्मशाला निखर के सामने आएगी।इससे पूर्व बैठक में पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष अजय गुप्ता का नवीन कार्यकारिणी ने माल्यार्पण कर धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में महेश गुप्ता, राजेश अग्रवाल,सतीश अग्रवाल ,शेखर गुप्ता, अजय गोयल ,नरेश कुमार गर्ग, संजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ,महेश गुप्ता ,महेश बंसल, विनोद अग्रवाल ,ज्ञान प्रकाश अग्रवाल, लविश अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।