सामाजिक सरोकारों पर आधारित पुस्तक “द आईज नेवर लाई” का विधानसभा अध्यक्ष ने किया विमोचन

सामाजिक सरोकारों पर आधारित पुस्तक “द आईज नेवर लाई” का विधानसभा अध्यक्ष ने किया विमोचन

ऋषिकेश – विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज डॉ सतीश चंद्र द्वारा लिखित सामाजिक सरोकारों पर आधारित पुस्तक “द आईज नेवर लाई” का विधिवत विमोचन किया।



पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ सतीश चंद्र द्वारा “द आईज नेवर लाई” पुस्तक को लिखा गया है जो कि उनके उपन्यास संग्रह में से एक है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लेखक डॉ सतीश चंद्र को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से लोगों को समाज हित में कार्य करने के लिए एक दिशा एवं प्रेरणा मिलेगी।
पुस्तक के लेखक ने बताया कि इस पुस्तक के प्रकाशक रूमर बुक्स इंडिया है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात के अंग्रेजी भाषा में अनुवादित पुस्तक के संस्करण के आधिकारिक प्रकाशक हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: