शहर वासियों को डेंगू से बचाने के लिए निगम उठाएगा हर आवश्यक कदम -अनिता ममगाई

शहर वासियों को डेंगू से बचाने के लिए निगम उठाएगा हर आवश्यक कदम -अनिता ममगाई
सफाई निरीक्षकों की बैठक में मेयर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ऋषिकेश-महापौर अनिता ममगाई ने नगर निगम क्षेत्र में डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर सफाई निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये। नगर निगम में सफाई निरीक्षकों की बैठक में मेयर ने कहा कि आने वाले दिनों क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ने की संभावना है, इसलिए उसकी रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने की जरूरत है।
महापौर ने बताया कि अधिकारियों को बरसाती पानी की समुचित निकासी का प्रबंध करने के निर्देश दिए गये हैं।उन्हें कहा गया है कि बरसात में नगर निगम के विभिन्न इलाकों में पानी इकठ्ठा हो रहा है, जिससे डेंगू के मच्छर पनपने की संभावना बनी रहती है। कहा कि प्रत्येक वार्ड में नालियों की सफाई तथा कूड़े का नियमित निस्तारण करने की जरूरत है। अधिकारियों को डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार करने, डेंगू से होने वाले खतरों एवं बचाव के पम्पलेटों को घर-घर बांटे जाने के निर्देश दिये। बैठक में नगर क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों में डेंगू से बचाव को लेकर महापौर ने लोगों को जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया। लिया गया। इसके अलावा मेयर ने सफाई निरीक्षकों को प्रत्येक वार्ड में नियमित फॉगिंग मशीन से कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिये।बैठक में सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती,महेंद्र कुमार,, विनोद कुमार, अमित कुमार, राजेश डोबरा, विनोद कुमार, विनेश कुमार, तीरथ, सुरेंद्र कुमार, बिक्रम सिंह, सुभाष चंद्र, जितेंद्र कुमार, राकेश खेरवाल आदि मोजूद रहे।