रक्षाबंधन पर्व को लेकर ग्राहकों से गुलजार रहा तीर्थ नगरी का बाजार

रक्षाबंधन पर्व को लेकर ग्राहकों से गुलजार रहा तीर्थ नगरी का बाजार
ऋषिकेश- रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर तीर्थ नगरी ऋषिकेश का बाजार आज दिनभर ग्राहकों से गुलजार रहा।पर्व की पूर्व संध्या पर बहनों ने जहां भाई की कलाई को राखी से सुशोभित करने के लिए रक्षा सूत्र खरीदे वहीं भाईयों ने भी बहनों के लिए तरह तरह के उपहारों की खरीदारी की।पर्व को लेकर शहर की मिष्ठान की दुकानों में भी आज जबरदस्त भीड़ रही।
रविवार को भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसको लेकर बहनों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बाजार में राखी को लेकर इस बार रौनक छाई हुई है। आज दिनभर बाजारों में राखी की दुकानों पर महिलाओं और युवतियों की जमकर भीड़ दिखी। बहनों ने छोटे भाइयों के लिए कार्टून वाली राखी ली तो बड़े भाइयों के लिए नग, मोती, कलावे वाली राखियां खरीदी। हरिद्वार रोड़ कृष्णा मिष्ठान भंडार के संचालक कपिल कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद ठप्प हुए मिष्ठान के कारोबार को रक्षा बंधन पर्व से संजीवनी मिली है।उधर राखी विक्रेता विशाल कक्कढ ने बतौर इस बार स्टोन, कुंदन और एडी की छोटी राखियों की मांग सबसे ज्यादा है। इसके अलावा भाभी के लिए लुंबा राखी, कंगन राखी और बच्चों के लिए र्काटुन राखी भी खूब पसंद की जा रही है।