हिम रीवर रिजार्ट पहुंचे सुनील ग्रोवर को भा गई देवभूमि!

हिम रीवर रिजार्ट पहुंचे सुनील ग्रोवर को भा गई देवभूमि!
ऋषिकेश- लोकप्रिय कलाकार और डॉक्टर गुलाटी व गुत्थी के किरदार से मशहूर हुए एक्टर सुनील ग्रोवर को तीर्थ नगरी भा गई।कामेडी के साथ-साथ अपने बहुमुखीअभिनय की जबरदस्त छाप छोड़ने वाले विख्यात अभिनेता सुनील ग्रोवर अपने निजी प्रवास पर उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश पहुंचे।
उन्होंने तीर्थ नगरी के रामझूला पुल से मां गंगा के मनमोहक नजारों का आनंद उठाया। इसके बाद कुछ पल आराम के लिए वह नीलकंठ रोड़ स्थित सबसे खूबसूरत और नेर्सगिक खूबसूरती से लैस हिम रीवर रिर्जाट पहुंचे जहां उन्होंने अपने प्रशसंकों के संग जमकर सेल्फी ली। उन्होंने बताया कि यह बेहद निजी दौरा है। वह केवल जीवनदायिनी मां गंगा का आर्शीवाद व पंसदीदा स्थल पर जीवन के कुछ पल बिताने के मकसद से तीर्थ नगरी पहुंचे है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश इतनी खास और आंखों को सुकून देने वाली जगह है कि यहां ही बस जाने का मन करता है।रिजार्ट के संचालक गजेंद्र रावत ने बताया कि लंच में अभिनेता सुनील ग्रोवर को दाल मखनी के साथ टिपिकल पंजाबी व्यजंन परोसे गए। उन्होंने व्यंजनों की खूब सराहना की।इससे पूर्व उन्होंने घंटों गंगा में स्नान करते हुए प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया।बताते चले कि सुनील ग्रोवर जितने जबरदस्त कॉमेडियन हैं, उतने ही शानदार एक्टर भी हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में सुनील ग्रोवर ने शानदार एक्टिंग की थी, जबकि टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बागी’ में भी उन्होंने श्रद्धा के पिता का किरदार निभाया था। वहीं, सुनील फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान के दोस्त का किरदार भी निभा चुके हैं। हाल ही में आई थ्रिलर वेबसीरीज ‘तांडव’ में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को खासा प्रभावित किया था।
.