पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर गोष्ठी आयोजित

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर गोष्ठी आयोजित

ऋषिकेश-देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय मैं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारत रत्न राजीव गांधी के विचारों को प्रमुखता से रखा गया।



कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया कि आज स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई ।प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी नवीन भारत के प्रणेता रहे हैं। कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत भी उन्हीं के द्वारा की गई थी। कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी प्रेम और सौहार्द के भी प्रतीक थे ।उनके द्वारा पंचायती राज को मजबूत करने का कानून भी बनाया गया जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को बहुत हुआ है ।आंदोलनकारी मंच के सलाहकार विक्रम भंडारी ने कहा कि राजीव गांधी ने सूचना क्रांति और पंचायती राज को मजबूत करने के लिए मजबूत और कदम उठाया । कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सरोज देवरडी ,विजय पाल सिंह रावत, मनोज गुसाईं, लल्लन राजभर, परमेश्वर राजभर, नवीन चंद रमोला, गौतम नौटियाल , रामकुमार भदोरिया, रोशनी देवी ,शंकुतला शर्मा, यतेंद्र बिजलवान, रुकम पोखरियाल , संजय भारद्वाज, नंदकिशोर जाटव ,,प्यारेलाल जुगलान ,सोनू पांडे ,सरोजिनी थपलियाल ,रेणु नेगी, पुरंजय राजभर ,सुमति पाल ,सावित्री देवी,शीला देवी ,गीता सोढ़ी ,अनु शर्मा ,सीमा देवी ,मीना रस्तोगी , बुरहान अली ,नवीस जायसवाल ,राजेश शर्मा, मुकेश नेगी एवं कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: