अक्षय और लारा के बेहतरीन अभिनय से सजी मनोरंजन का फुल पैकेज है बैलबॉटम

अक्षय और लारा के बेहतरीन अभिनय से सजी मनोरंजन का फुल पैकेज है बैलबॉटम
ऋषिकेश- शानदार स्क्रिप्ट ,बेहतरीन अभिनय और थ्रिलर का फुल पैकेज है अक्षय कुमार स्टारर बैलबॉटम फिल्म।
कोरोना की वजह से लंबे समय से सूना पड़े शहर के एकमात्र सिनेमाघर रामा पैलेस में दर्शकों की रोनक आज लोटती दिखी। अपनी स्टार पावर के साथ अक्षय कुमार एक तेज और क्रिस्प स्क्रिप्ट वाली थ्रिलर की डोज फिल्म के जरिए लाए हैं। वैसे किसी भी स्पाय थ्रिलर की जान बस उसका हीरो नहीं बल्कि खूंखार विलेन, सांसें थामने पर मजबूर करने वाला एक्शन, दम साधकर पर्दे से बांधे रखने वाला बैकग्राउंड स्कोर, टाइट एडिटिंग और सही सपोर्टिंग कास्ट होते हैं। इस पैकेज में बेल बॉटम पूरी तरह खरी उतरी है। डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बैल बॉटम एक कंप्लीट थ्रिलर पैकेज बनी है। अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता लीड रोल में हैं। हुमा छोटे से रोल में प्रभावित करती हैं । जबकि लारा दत्ता इस फिल्म का सरप्राइज पैकेज हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में लारा का ट्रांसफॉर्मेशन गजब का है। बेशक ये फिल्म उनके लिए नए रास्ते खोलेगी। अगले एक-दो दिन में माऊथ पब्लिसिटी के जरिए बॉक्स ऑफिस पर सफलता केे झंडे गाढ़ सकती है।