कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी रचेगी नया इतिहास- डॉ राजे सिंह नेगी

कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी रचेगी नया इतिहास- डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश-आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा केदारनाथ पुनर्निर्माण के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने की घोषणा से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश का आलम है।ऋषिकेश विधानसभा सभा में भी उत्साह से लबरेज आप कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया है।


आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड को विनाश के गर्त से निकालकर विकास के रथ पर लाने के लिए कर्नल अजय कोठियाल एक सशक्त चेहरा है।
तीन सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त देने के वादे के बाद कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना आम आदमी पार्टी का मास्टर स्ट्रोक है।उनके जैसे बुलंद होसलो और काबिलियत का नेता उत्तराखंड में किसी राष्ट्रीय दल के पास भी नही है। आप के नेता डा नेगी ने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और यूथ फाउंडेशन के जरिए पहचान बनाने वाले कोठियाल की आर्दश छवि ही उन्हें सबसे विशिष्ट बनाती है। उनके नेतृत्व में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज होकर एक नये इतिहास का सृजन करेगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: