पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्रोत के रूप में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी को हमेशा किया जाएगा याद : राजपाल खरोला

पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्रोत के रूप में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी को हमेशा किया जाएगा याद : राजपाल खरोला
ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इन्द्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। राज्य आंदोलनकारियों के साथ देहरादून स्थित इन्द्रमणि बडोनी चौक पर उन्होंने अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।
उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले बडोनी जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कांग्रेस नेता खरोला ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में जिस व्यक्ति ने कभी गांव का प्रधान बनने की नहीं सोची थी वह प्रदेश में मंत्री, मुख्यमंत्री तक बनने की सोच रख रहा है और जिस व्यक्ति ने कभी पटवारी नहीं बनना था वह आज एसडीएम तक बन पा रहा है। यह सब उन तमाम शहीदों के बलिदानों से हुआ है जिन्होंने उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए अपना पूरा जीवन संघर्षरत व्यतीत किया और बहुत से लोगों ने अपनी शहादत देकर इस राज्य को बनाने का कार्य किया ।खरोला ने कहा आज हम सब लोगों को उन तमाम शहीदों को याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।राज्य की जनता अपना पथ प्रदर्शक और प्रेरणास्रोत के रूप में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी को हमेशा याद करेगी ।