राज्य आंदोलनकारियों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

राज्य आंदोलनकारियों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित

ऋषिकेश- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रणेता स्व.इन्द्रमणि बडोनी की 22 वीं पुण्यतिथि एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अपनी विशेष भूमिका अदा करने वाले राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया।



स्व.इन्द्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि के अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन को नेतृत्व प्रदान कर स्व.बडोनी ने राज्य निर्माण के लिये मजबूत आधार तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिये उनकी संकल्पनाओं एवं राज्य निर्माण के संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। अग्रवाल ने कहा कि अमरीकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने स्व. इन्द्रमणि बडोनी को ”पहाड के गॉधी“ की उपाधि दी थी।उन्होंने कहा कि हम सबको स्व.बडोनी जी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु अपना अहम योगदान देना होगा, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विधान सभा अध्यक्ष ने आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि पर उन्हें शत् शत् नमन करते हुए कहा की नेताजी देश की स्वतंत्रता हेतु देश भक्ति की अलख जगाने वाले कुशल सेनापति व अद्भुत संगठक, महान व्यक्तित्व, “तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा” से अपने बुलंद हौसलों से ब्रिटिश राज की नींव हिलाने वाले महान क्रांतिकारी थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य आंदोलनकारी जिनमें पूर्व राज्यमंत्री उषा रावत, सरोज डिमरी, कमला नेगी, पद्मा नैथानी, शोभा चौहान, रामेश्वरी चौहान एवं युद्धवीर चौहान को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, पार्षद सुंदरी कंडवाल, शिव कुमार गौतम, रजनी बिष्ट,उषा जोशी, चंद्रमोहन पोखरियाल, रविंद्र कश्यप, माया घले, वीरेंद्र रमोला, मोर सिंह राणा, समा पवार, निर्मला उनियाल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: