समाजसेवी रवि जैन के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

समाजसेवी रवि जैन के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

ऋषिकेश- समाजसेवी रवि कुमार जैन के जन्मदिवस के अवसर पर अह्म ब्रह्मास्मि योग मंदिर ट्रस्ट व राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के संयुक्त तत्वाधान में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।



बुधवार को राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में शिविर का उद्वाटन करते हुए मुख्य अतिथि नगर उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि जीवन देना और लेना तो ऊपर वाले के हाथों में हैं लेकिन हमारा जीवन किसी के काम आ जाये इससे बढ़ कर इस जीवन में और कुछ नहीं हो सकता है।रक्तदान करने वाले सही मायनों में समाज के सच्चे प्रहरी हैं जो दूसरों की जिंदगी को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।कैंप संयोजक रवि कुमार जैन ने बताया कोरोना संक्रमण ने जहां हर क्षेत्र पर असर डाला वहीं रक्तदान भी इससे अछूता नहीं रहा। कोरोना काल में स्वैच्छिक रक्तदान में कमी आई। जिससे ब्लड बैंकों में रक्त का स्टाक भी घटा। हालांकि इस दौरान जरूरतमंदों को समाज सेवियों व रक्तदाताओं की मदद से समय-समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाता रहा, लेकिन एक साथ रक्तदान के लिए लोग ब्लड बैंक नहीं पहुंच रहे थे। जिसे देखते हुए ट्रस्ट की और से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।इससे पूर्व मुख्य अतिथि ललित मोहन मिश्रा,सी एम एस डा विजयेश भारद्वाज व योगीराज करण पाल महाराज ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ कराया।इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी मुकेश पांडेय,मधु जोशी, राजू शर्मा, अजय गुप्ता, मोनिका गर्ग ,अंजलि अरोड़ा ,योगिनी, सरिता भारती ,विनीत कुमार जैन ,सार्थक जैन, पीयूष पंवार , शारदा सिंह ,आशीष खंडूरी अश्वनी कुमार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: