रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल के वैक्सीनेशन कैंप में 450 लोग हुए लाभान्वित

रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल के वैक्सीनेशन कैंप में 450 लोग हुए लाभान्वित

ऋषिकेश- रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल द्वारा अपने स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतगर्त निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। ग्राम सभा भट्टू वाला के पंचायत घर में ग्राम प्रधान दीपा राणा के सहयोग से आयोजित कैम्प में साढे चार सौ लोगों ने सफलतापूर्वक कोविड शील्ड की प्रथम डोज लगवाई।


रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल के अध्यक्ष सकलानी ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान पिछले दो वर्षों से क्लब शासन एवं प्रशासन के साथ मिलकर कोविड रोगियों की मदद करता रहा है।अब क्लब का फोकस सुरक्षा चक्र के रूप में सरकार की और से चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने पर है।उन्होंने बताया कि क्लब का यह पांचवा वैक्सीनेशन कैम्प है।आज जो लोग वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने से वंचित रह गये हैं उन्हें कल कल भी कोविड शील्ड वैक्सीन लगाई जायेगी।कैम्प के सफल आयोजन में रोटेरियन विजय रावत ,रोटेरियन मानवेंद्र सिंह कंडारी ,रोटेरियन राजेंद्र बिजलवान ,रोटेरियन विकास गर्ग ,रोटेरियन देवव्रत अग्रवाल आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: