स्वर्गीय भोला सिंह खरोला का मूल्यों और आदर्शों पर आधारित जीवन हम सब के लिए अनमोल धरोहर – राजपाल खरोला

स्वर्गीय भोला सिंह खरोला का मूल्यों और आदर्शों पर आधारित जीवन हम सब के लिए अनमोल धरोहर – राजपाल खरोला
ऋषिकेश- राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय भोला सिंह खरोला की पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय खरोला जी ने अन्य आंदोलनकारियों के साथ उत्तराखंड के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। राज्य प्राप्ति के आंदोलन में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। अपने पिता की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता के जीवन का एक-एक पल उत्तराखंड राज्य को परम वैभव के शिखर पर ले जाने में समर्पित रहा है। उनका मूल्यों और आदर्शों पर आधारित जीवन हम सब के लिए अनमोल धरोहर है। इस अवसर पर डी.एस.गुसाई, बलवीर सिंह नेगी,युद्धवीर चौहान, राजेश शर्मा,विशम्बर दत्त डोभाल, मायाराम उनियाल,महेंद्र बिष्ट, विक्रम सिंह भण्डारी, रूपम सिंह पोखरियाल, रामलाल नवानी, रामेश्वरी, पूर्णा राणा, शीला भण्डारी, उर्मिला डबराल, चंद्रा उनियाल, शांति कण्डवाल आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।