सिद्ध पीठ होशियारी मंदिर में महत्वपूर्ण बैठक कल

सिद्ध पीठ होशियारी मंदिर में महत्वपूर्ण बैठक कल
ऋषिकेश- सिद्ध पीठ होशियारी मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आहूत की गई है। बैठक में मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर मंथन किए जाने के साथ साथ नये सदस्यों को मंदिर की कार्यकारिणी से जोड़े जाने एवं भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जानी है।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल ने बताया कि होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद कुकरेती के आदेशानुसार रविवार की शांम मंदिर परिसर में कार्यकारिणी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई है। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों सहित नवीन प्रस्तावों पर चर्चा की जायेगी।