आगामी विधानसभा चुनाव में जनता लहराएगी कांग्रेस का परचम : राजपाल खरोला

आगामी विधानसभा चुनाव में जनता लहराएगी कांग्रेस का परचम : राजपाल खरोला

ऋषिकेश-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर “मेरा बूथ-सबसे मजबूत” कार्यक्रम के अंतर्गत आज ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में बूथ कांग्रेस कमेटी बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में संयोजक सतीश रावत , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र रावत, ब्लॉक प्रभारी गोकुल रमोला, यूथ कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही व कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता गण कार्यक्रम में मौजूद रहे।



खरोला ने कहा की “मेरा बूथ-सबसे मजबूत” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार पूरे उत्तराखंड राज्य में बूथ कांग्रेस कमेटी बनाने का कार्य जोरों पर है ।पूरे प्रदेश में प्रत्येक बूथ पर 15-20 लोगों को बूथ पर जिम्मेदारियां दी जा रही है जिससे आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए कार्यों और वर्तमान में भाजपा की सरकार के द्वारा क्षेत्र की अनदेखी को जनता तक पहुंचाया जाएगा।खरोला ने कहा भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वादे करके प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है । कोई भी एक ऐसा वादा नहीं है जो अभी तक पूरा हो पाया हो।सूबे की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है ।इसका जवाब प्रदेश की आवाम भाजपा सरकार को उखाड़ कर प्रंचड बहुमत के साथ कांग्रेस को सत्तासीन करके देगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: