नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
ऋषिकेश-उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के ऋषिकेश.आगमन पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका फूलमालओ के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया ।
कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा घनसाली में आयोजित स्वर्गीय त्रेप्पन सिंह नेगी की याद में अनुसूचित जनजाति विकास परिषद द्वारा विकलांगों को सामग्री वितरण कार्यक्रम मैं प्रतिभाग करना है जिसके लिए जगह-जगह पर उनके स्वागत कार्यक्रम रखे गए हैं।महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भी नेता प्रतिपक्ष के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई गई एवं भारी संख्या मे फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह द्वारा कहा गया है कि यह दौर कांग्रेस का दौर है ।आम जनता कांग्रेस की ओर देख रही है ।भाजपा से उसका विश्वास हट चुका है ।2022 में भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। स्वागत महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ,एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, नेता प्रतिपक्ष पार्षद मनीष शर्मा ,लल्लन राजभर ,परमेश्वर राजभर ,विजय पाल सिंह रावत ,शैलेंद्र बिष्ट ,त्रिलोकी नाथ तिवारी, नवीन चंद रमोला, यतेंद्र बिजल्वाण, बलवीर सिंह रौतेला ,राकेश सिंह मियां ,देवेंद्र प्रजापति, सोनू पांडे ,राजू गुप्ता, जयपाल बिट्टू ,चंदन सिंह पवार, राहुल सेमवाल, अप्रेश पंच भैया आदि मौजूद थे।