राजकीय महाविद्यालय के कैडेट्स ने अमृत महोत्सव के तहत शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

राजकीय महाविद्यालय के कैडेट्स ने अमृत महोत्सव के तहत शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
ऋषिकेश-आजादी के 75 वें वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीद एवं स्वतंत्रता सैनानियों के सम्मान में पंडित ललित मोहन शर्मा स्नाकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के एनसीसी कैडेट्स ने शहीद राइफलमैन विकास गुरूंग की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में पंडित ललित मोहन शर्मा स्नाकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के एनसीसी अधिकारी कैप्टन सतेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य पकंज पंत,एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।इससे पूर्व कैडेट्स द्वारा शहीद स्मारक गुमानीवाला में स्थित शहीद विकास गुरूंग की प्रतिमा की सफाई, माल्यार्पण एवं रीत चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।कैडेट्स ने शहीदों की स्मृति में कविता वाचन भी किया गया। राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।