अमृत महोत्सव पर आयोजित की तिरंगा यात्रा

अमृत महोत्सव पर आयोजित की तिरंगा यात्रा

ऋषिकेश-राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के स्वयंसेवक तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के कैडेटों के द्वारा संयुक्त रुप से आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा यात्रा आयोजित की गई


शुक्रवार की सुबह तिरंगा यात्रा को प्रधानाचार्य रमाशंकर विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा हरिद्वार रोड से होती हुई अमित ग्राम गुमानीवाला पहुंची जहां शहीद कैप्टन अमित सेमवाल के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कैप्टन अमित सेमवाल के पिता डी पी सेमवाल, प्रधानाचार्य रमाशंकर विश्वकर्मा, एनसीसी अधिकारी सुशील रावत, श्रीमती इंदु नेगी ,श्रीमती ज्योति किरण लोहानी, सुशील सैनी ललित मोहन जोशी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विद्यालय के एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: