दिल की सेहत के सुधार के लिए रक्तदान आवश्यक- संजय सकलानी

दिल की सेहत के सुधार के लिए रक्तदान आवश्यक- संजय सकलानी
रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान
रक्तवीरों का क्लब सदस्यों ने किया सम्मान
ऋषिकेश-रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया।आई एम ए के सहयोग से रेलवे रोड़ स्थित नीरज भवन में क्लब की ओर से रक्तदान को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत स्वैच्छिक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया था।इस दौरान संस्था से जुड़े लोगों ने रक्तदान करने आये लोगों को सम्मानित भी किया।
बृहस्पतिवार को रोटरी ऋषिकेश सैंट्रल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर यादगार आयोजन साबित हुआ। कैंप में युवाओं के साथ साथ उम्रदराज लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी करते हुए रक्तदान किया। क्लब के अध्यक्ष संजय सकलानी ने बताया कि रक्तदान को लेकर क्लब लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाता रहा है।इस कढी में आज शिविर आयोजित किया गया जोकि अपने उद्देश्य में काफी कामयाब रहा।उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। इस दौरान पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, वीरेंद्र रमोला,चार्टर प्रेसिडेंट दीपक तायल,
क्लब सचिव विकास गर्ग,कोषाध्यक्ष, देवव्रत अग्रवाल,हितेंद्र पंवार,सीए संकेत गोयल सीए भारत खन्ना, रमन अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, ललित जिंदल ,मानवेंद्र सिंह कंडारी, राजेंद्र बिजलवान, हैप्पी गावड़ी ,विजय रावत, पुष्पेंद्र अग्रवाल, जय सिंह , अभिषेक शर्मा ,संदीप गोस्वामी ,विनोद सेमवाल , संजय रावत , डॉ स्वाति, मिस ऋतु ,मिस सरिता, मिस प्रिया, शिवम , बाबू राम आदि मोजूद रहे।