सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कुंभ नगरी हरिद्वार के रोगियों को भी निशुल्क दंत चिकित्सा करायेगा मुहय्या

सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कुंभ नगरी हरिद्वार के रोगियों को भी निशुल्क दंत चिकित्सा करायेगा मुहय्या

ऋषिकेश-सीमा दंत महाविद्यालय और अस्पताल ऋषिकेश के द्वारा दिव्य प्रेम सेवा मिशन,मलिन बस्ती, चंडीघाट, हरिद्वार मे सामुदायिक दंत सेवा केंद्र की स्थापना सेवा केन्द्र का शुभारंभ दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष भैया, सीमा दंत महाविद्यालय के चेयरमैन डा अमित गुप्ता, निदेशक प्रधानाचार्य डा हिमांशु ऐरन, विभागाध्यक्ष डा अवनीश सिंह, डा विवेक सिंह एवं डा योगेष्वरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।


पूर्व नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखण्ड और साइनोडेंट इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में दिव्य सेवा प्रेम मिशन, चंडीघाट, हरिद्वार में एक दिदिवसीय दन्त परामर्श परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डा हिमांशु ऐरन, उपाध्यक्ष एन.एम.ओ. उत्तराखण्ड एवं मार्गदर्शक साइनोडेंट इंटरनेशनल तथा डा. योगेष्वरी कृष्नन, एन.एम.ओ. स्टेट स्टूडेंट रिप्रजेंटेटिव उत्तराखंड एवं राज्य प्रमुख साइनोडेंट
उत्तराखंड के साथ डा अवनीश सिंह, डा विवेक सिंह, डा अदिति सिंह, डा राहुल पांडे, डा वैष्णवी ने आस-पास की मलिन एवं कुष्ठ रोगी बस्तियों से आये लगभग 235 रोगियों का परीक्षण किया। डा हिमांशु ऐरन ने बताया कि अब प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी रोगियों को मुफ्त प्राथमिक दंत चिकित्सा यही पर उपलब्ध करायी जाएगी तथा जरूरत महसूस होने पर विशिष्ट दंत चिकित्सा सीमा डेन्टल कॉलेज एवं हास्पिटल,ऋषिकेश में मुफ्त उपलब्ध करायी जायेगी।
आशीष गौतम ने जीवन मे दाॅतो की महत्व बताते हुए सीमा दंत महाविद्यालय का इस क्षेत्र की जरूरत मंद जनता को यह सुविधापूर्ण दंत चिकित्सालय प्रदान करने के लिए साधुवाद किया।डा योगेष्वरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित जन समुदाय को स्वास्थ्य संम्बन्धी वार्ता प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने आजकल चल रही कोविड 19 पैंडामिक में क्या-क्या प्रमुख सावधानियां बरतनी हैं तथा किस तरह बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है की जानकारी दी। इस अवसर पर लगभग 200 लोगों को मुफ्त मास्क एवं सेनिटाईजर का वितरण भी किया गया जिससे की लोग कोविड 19 की तीसरी लहर से अपना बचाव कर सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विश्वास , संजय एवं गगन का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: