सरकार करे स्वतंत्रता दिवस पर सोनी भट्ट का सम्मान : राजपाल खरोला

सरकार करे स्वतंत्रता दिवस पर सोनी भट्ट का सम्मान : राजपाल खरोला

ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने ऋषिकेश विधानसभा के गुमानीवाला क्षेत्र में तीन दिन पूर्व चेन स्नेचिंग की घटना को असफल करने वाली महिला सोनी भट्ट को सम्मानित किया।



खरोला ने कहा की सोनी भट्ट की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। अपने अदम्य साहस के बूते उन्होंने चेन छीनने का प्रयास कर रहे तमंचे से लैस बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया।उनके साहस से अन्य महिलाओं को भी सीख लेने की जरूरत है ।
खरोला ने कहा की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तरखंड सरकार को उन्हें स्वतंत्रता दिवस समरोह पर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लेना चाहिए।घटना के शीघ्र खुलासे के लिए खरोला ने पुलिस प्रशासन की भी प्रशंसा की ।सम्मान कार्यक्रम के दौरान शीतल शर्मा, बीना तिवारी, प्रदीप शर्मा, शंपति, जीतेन्द्र भट्ट, दीपक धमान्दा, बुर्फी थापा, उमीद सिंह नेगी आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: