उत्तराखंड परिवहन महासंघ की बैठक में परिवहन व्यवसायियों की विभिन्न समस्याओं पर हुआ गंभीर मंथन

उत्तराखंड परिवहन महासंघ की बैठक में परिवहन व्यवसायियों की विभिन्न समस्याओं पर हुआ गंभीर मंथन
ऋषिकेश- उत्तराखंड परिवहन महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक होटल दिग्विजय ऋषिकेश में आहूत की गई जिसमें ऋषिकेश से जुड़ी हुई समस्त परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि सरकार द्वारा चालक परिचालक एवं क्लीनरो के लिए 2000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 6 माह के लिए ₹12000 स्वीकृत किए गए हैं जिसके लिए समस्त परिवहन व्यवसायी सरकार का आभार प्रकट करते हैं। महासंघ द्वारा 3 सूत्रीय मांगों में सर्वप्रथम व्यवसायिक वाहनों के टैक्स में 2 वर्ष की छूट , चालक परिचालकों को आर्थिक सहायता , वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि मुख्य मांग की गई थी परंतु सरकार द्वारा दुभाग्यपूर्ण रूप से इस और अभी तक कुछ नहीं किया गया है ।टी जी एमओ के उपाध्यक्ष जसपाल राणा ने कहा कि सरकार द्वारा 2 वर्ष का टैक्स तो माफ नहीं किया गया है लेकिन कोरोना के कारण जो वाहन स्वामी अपना टैक्स नहीं जमा करा पाए हैं उनको भी सरकार द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए हैं जिससे वाहन स्वामी मानसिक तौर से प्रताड़ित हो रहे हैं। यातायात के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला ने कहा कि सरकार को इस तरह के कृत्य से बचना चाहिए ।वाहन स्वामी के लिए यह बड़े संकट की घड़ी है और अगर ऐसे में भी सरकार द्वारा मदद नहीं की जाती है तो वाहन स्वामी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे ।टेंपो यूनियन महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि वाहन स्वामी में बहुत रोष व्याप्त है यदि शीघ्र अति शीघ्र सरकार वाहन स्वामी के हितों में फैसला नहीं लेती है तो वाहन स्वामी को कठोर फैसला लेना होगा। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि अब समय आ गया है की इस हटधर्मी सरकार को आईना दिखाने का कार्य किया जाए ।शीघ्र संपूर्ण उत्तराखंड मे आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाए। बैठक में सर्वसम्मति से 18 अगस्त बुधवार को संपूर्ण उत्तराखंड के परिवहन संस्थाओं की एक आवश्यक बैठक आहुत करने का निर्णय लिया गया।बैठक में
जीएमओ सी के उपाध्यक्ष जसपाल राणा ,यातायात के उपाध्यक्ष नवीन चंद रमोला, रूपकुंड के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी, विक्रम महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत , विनोद भट्ट, जी एम ओ यू से कार्यालय प्रभारी जितेंद्र चौधरी, जीप कमांडर यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ,संरक्षक भगवान सिंह राणा ,टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष सुनील शर्मा, पंकज वर्मा ,हरिमोहन टीटू ,राजेंद्र लांबा, बलवीर सिंह रौतेला, मेघ सिंह चौहान ,प्रेमपाल बिष्ट, दाताराम रतूड़ी ,योगेश उनियाल ,मनोज आर्य, हेमंत डंग, जय प्रकाश नारायण, हरीश नौटियाल ,बालम सिंह मेहरा, बृज भानु, प्रकाश गिरी ,मदन कोठारी ,आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित थे।