महापौर अनिता ममगाई द्वारा अवस्थापना बजट की मांग पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

महापौर अनिता ममगाई द्वारा अवस्थापना बजट की मांग पर मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश
ऋषिकेश-उत्तराखंड के नगर निगम मेयरों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।सी एम से हुई भेंटवार्ता के दौरान बजट की कमी के चलते प्रभावित हो रहे विकास कार्यो की जानकारी मेयरों द्वारा दी गई।
ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नगर पालिका से अपग्रेड होकर बने नगर निगम में अभी तक बजट की राशि नही बड़ाई गई है जिसकी वजह से निगम का सारा बजट कर्मचारियों की सैलरी देने में ही खर्च हो जा रहा है।इससे निगम के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री से निगम के लिए अवस्थापना बजट की मांग की जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल नये क्षेत्रों से जुड़े निकायों में अवस्थापना बजट का फंड रीलिज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य के विकास के लिए जो लक्ष्य तय किए हैं, उसी के अनुरूप योजनाओं को बजट दिया गया है। जरूरत पड़ने पर इसे बढाया जायेगा।सरकार किसी भी योजना में धन की कमी नहीं होने देगी। अवस्थापना बजट की मांग पर तुरंत आदेश देने पर महापौर अनिता ममगई ने मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान नगर निगम के तमाम मेयर मौजूद रहे।