हरियाली तीज के लिए बाजारों में रही जबरदस्त रोनक

हरियाली तीज के लिए बाजारों में रही जबरदस्त रोनक
ऋषिकेश- सावन में आस्था व उल्लास का पर्व हरियाली तीज बुधवार को है। इसके चलते बाजारों में रौनक है। मंगलवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। बाजारों में उमड़े ग्राहकों से दुकानदारों के चेहरे खिले उठे।
सुहागिनों के साथ नई नवेली दुल्हन श्रृंगार का सामान व हरे रंग की साड़िया खरीदने के लिए मंगलवार को बाजार में महिलाओं के बीच होड़ मची रही। वहीं बेटी के ससुराल में उपहार स्वरुप दिए जाने वाले श्रृंगार का सामान भी खूब खरीदा गया। हरियाली तीज पर्व को लेकर उत्तराखंड की देवभूमि में आज उत्सव सरीखा माहौल रहा। खुशगवार मौसम ने भी बाजार में दुकानदारों का जमकर साथ दिया नतीजतन,दिनभर खरीदारी का दोर चला।चूड़ी एवं साज श्रंगार की दुकानों के साथ कपड़ों की दुकानों पर आज दिनभर चहल पहल बनी रही।इसके अलावा हरियाली तीज पर ब्यूटी पार्लरों एवं मेंहदी लगाने वालों के यहां जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।