पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने रक्तदान मिशन के लिए जीवन किया समर्पित!

पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने रक्तदान मिशन के लिए जीवन किया समर्पित!

ऋषिकेश- जब पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा था, तब ऋषिकेश के एक पार्षद ने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई।जी हां हम बात कर रहे हैं पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट की जोकि विगत कुछ वर्षों में शहर का सबसे बड़ा रक्तवीर बनकर उभरा है।


रक्त दान के मिशन में अपना जीवन सर्मपित करने वाले नगर निगम पार्षद बिष्ट तेजी के साथ रक्तदान की सैंचुरी लगाने की और अग्रसर हैं।इतना ही नही वह लगातार लोगों को जागरूक कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन,अपनी शादी की सालगिरह पर रक्तदान करने के साथ अपने पिता पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर भी रक्तदान शिविर लगाकर स्वंय सबसे पहले रक्तदान कर लोगों की सोच बदलने का काम किया है।कोरोना संक्रमण के दौरान जहां लोग कहीं आ-जा नहीं सकते थे, लाकडाउन में स्थिति खराब हो गई थी। उस समय भी पार्षद बिष्ट ने लोगों को ब्लड की व्यवस्था कराई।दूसरी लहर में मृत्युदर अधिक होने के बाद भी अपने कार्य को अंजाम देना जारी रखा। ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण जब चरम पर था, बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे थे। तब भी लोगों को ब्लड उपलब्ध कराने के लिए वह दिन रात भागदौड़ करते रहे। पार्षद राजेंद्र बिष्ट की माने तो परिवार के भरपूर सहयोग की वजह से ही वह लोगों में रक्तदान की अलख जगाने में कामयाब हो पायें हैं।हालांकि अभी इस मिशन में लंबा सफर तय करना बाकी है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: