विद्युत लाइन पर गिरा पेड़ हादसे को दे रहा है दस्तक!

विद्युत लाइन पर गिरा पेड़ हादसे को दे रहा है दस्तक!

ऋषिकेश- शिवाजी नगर क्षेत्र में टूट कर गिरा विशालकाय पेड़ क्षेत्र वासियों के लिए मुसीबतों का सबब बना हुआ है। इसकी वजह से क्षेत्र वासियों को जहां आवागमन में भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं उन्हें दुघर्टना का भय भी सता रहा है।


अधिवक्ता अभिनव सिंह ने बताया कि करीब एक माह पूर्व शिवाजी नगर क्षेत्र की गलि संख्या तेरह में एक विशाल पेड़ टूटकर बिजली की मैन लाईन पर गिर गया था जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों द्वारा वन विभाग को दे दी गई थी।लेकिन सूचना के बावजूद वन विभाग पेड़ को हटाने के बजाय उससे पल्ला झाड़ने में लगा है।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विधुत विभाग को पहले जमीनोदंज हुए पेड़ से बिजली के तार को हटाने की कारवाई करनी होगी उसके बाद वन विभाग पेड़ को हटाने की कारवाई करेगा।अधिवक्ता अभिनव सिंह के मुताबिक दोनों विभागों के बीच सामंजस्य की कमी के चलते क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है।गलि के बीचोबीच पेड़ गिरे होने से रास्ता बंद है ।गलि में अनेकों बच्चे भी परिवार सहित रहतें हैं ।उनके अभिभावकों को अनहोनी का डर भी सता रहा है।अधिवक्ता अभिनव सिंह ने तुरंत मामले का संज्ञान लेकर वन एवं विधुत विभाग से कारवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: