अग्रवाल महिला सभा के तीजोत्सव में सतरंगी कार्यक्रमो की धूम के बीच महिलाओं ने बिखेरा जलवा!

अग्रवाल महिला सभा के तीजोत्सव में सतरंगी कार्यक्रमो की धूम के बीच महिलाओं ने बिखेरा जलवा!
ऋषिकेश- अग्रवाल महिला सभा के तत्वाधान में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर विभिन्न पारंपरिक प्रतियोगिताओं के साथ साथ आधुनिक खेल भी महिलाओं के द्वारा खेले गए ।पासिंग पास खेल में प्रथम स्थान पर सरला अग्रवाल रही जबकि द्वितीय स्थान मीनू गर्ग ने जीता। श्रंगार प्रतियोगिता में प्रथम शशि बाला एवं द्वितीय स्थान पर सरला अग्रवाल रही।
बेस्ट ढोलक वादक का पुरस्कार आकांक्षा अग्रवाल को मिला जिन्होंने विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं परंपरिक गीतों का शानदार प्रस्तुतीकरण भी किया। तीज क्वीन का ताज निधि अग्रवाल के सिर पर सजा ।
कार्यक्रम संयोजक भावना गुप्ता, नीरू गुप्ता ,रितु गुप्ता ने इस दौरान तीज पर्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।तीजोत्सव में पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ-साथ चाट एवं अन्य व्यंजनों का आगंतुक महिलाओं ने खूब लुफ्त उठाया। इस अवसर पर भावना आशीष अग्रवाल, निधि अग्रवाल, रीमा गुप्ता, छवि गोयल मीरा अग्रवाल मंजू मित्तल रचना अग्रवाल छवि ,पूजा, सारिका, नेहा ,शिखा, विनीता, ममता, कौशल, रागिनी ,पूनम ,मधु ,संगीता ,कल्पना ,इंदु ,संगीता गोयल ,अंजना ,आभा गुप्ता, सुषमा अग्रवाल ,सीमा अग्रवाल, राजबाला रिंकी ,नीतू सहित शहर के कई गणमान्य परिवारों की महिलाओं आदि प्रमुख रूप से मोजूद रही।