भाजपा गद्दी छोड़ों के नारे के साथ क्रांति दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरों पर लगाये कांग्रेस के झंडे

भाजपा गद्दी छोड़ों के नारे के साथ क्रांति दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरों पर लगाये कांग्रेस के झंडे

ऋषिकेश- कांग्रेस जनों ने अगस्त क्रांति दिवस भाजपा गद्दी छोड़ो के नारे के साथ अपने घरों में कांग्रेस का झण्डा लगाकर मनाया ।सोमवार को पूरी विधानसभा में हर कांग्रेस कार्यकर्ता के घर में झण्डे लगाकर 2022 में भाजपा को सत्ताविहीन करने का संकल्प लिया ।



अपने घर पर झण्डा लगाने के पश्चात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में भाजपा गद्दी छोड़ो के नारे के साथ कांग्रेस जनों ने भाजपा की जनविरोधी सरकार के विरूद्ध क्रांति का बिगुल बजाया है ।रमोला ने बताया कि हर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने अपने अपने घरों पर कांग्रेस का झण्डा लगाकर सत्तासीन भाजपा को चेताने का काम किया है । जिस प्रकार गोरे अंग्रेजों के अत्याचार से आम जन त्रस्त हो गये थे और पूरे देश में एक आंदोलन का बिगुल बजा उसी प्रकार इन भाजपा के काले अंग्रेजों से आम जन त्रस्त हो गई है और अब इस क्रांति दिवस से हर व्यक्ति भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने को प्रतिबद्ध है ।रमोला ने बताया जल्द ही एक बड़ी मुहिम के साथ विधानसभा ऋषिकेश सहित उत्तराखण्ड की सभी विधानसभाओं में झण्डों को लगाने के साथ साथ भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरोध में जनजागरण अभियान भी चलाया जायेगा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: