विकास कार्यों में धांधली व पंचायत निधि में हो रही है बंदरबांट -सुदेश भट्ट

विकास कार्यों में धांधली व पंचायत निधि में हो रही है बंदरबांट -सुदेश भट्ट
ऋषिकेश-जन हित के मुद्दों को लेकर हमेशा सुर्खियों मे रैहने वाले पूर्व सैनिक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट ने आज अपने विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ब्लाक मुख्यालय मे पहुंचकर विकास खंड मे विकास कार्यों को लेकर चल रही धांधली व क्षेत्र पंचायत निधि की बंदर बांट को लेकर खंड विकास अधिकारी को पत्र सौंपा।पत्र में आरोप लगाया है कि ब्लाक प्रशासन के द्वारा चंद क्षेत्र पंचायतों को छोडकर यमकेश्वर की समस्त क्षेत्र पंचायतों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
.
सुदेश भट्ट ने आरोप लगाते हुये पुख्ता प्रमाणों के साथ स्पष्ट बताया कि जब समस्त यमकेश्वर ब्लाक की भौगौलिक परिस्थिती एक सी है तो फिर चंद क्षेत्र पंचायतों को छोडकर अन्य क्षेत्र पंचायतों के साथ ये सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है।खंड विकास अधिकारी को पत्र सौंपते हुये उन्होने स्पष्ट बताया कि वित्त वितरण को लेकर इस तरह की असमानता कतई स्वीकार नही की जायेगी। समस्त क्षेत्र पंचायतों को एक नजरिये से देखा जाना चाहिये व ब्लाक प्रशासन को पंचायतों को आदर्श बनाने के लिये बिना किसी दवाब व भेदभाव के समान वित्त वितरण प्रणाली को अपनाना चाहिये ।उन्होंने कहा पत्र की सुध नही ली गयी तो विकास से बंचित क्षेत्र पंचायतों के ग्रामीण व समस्त प्रतिनिधि ब्लाक मे आंदोलन को बाध्य होंगे ।साथ ही सुदेश भट्ट ने जनता की समस्याओं को लेकर एक ओर पत्र सौंपा जिसके माध्यम से उन्होने संदेश दिया कि कोविड के नाम पर 2019 के बाद एक भी बीडीसी बैठक का आयोजन न होना भी पंचायतों के विकास रुकने का एक कारण है। उन्होने बताया कि जब राज्य मे मुख्य मंत्रियों के बदलने पर भब्य समारोह हो सकते हैं, केंद्र मे कैबिनेट के फेरबदल के समारोह हो सकते हैं, संसद के सत्र चल सकते हैं तो विकास कार्यों को लेकर यमकेश्वर ब्लाक मे बैठक क्यों नही आहुत की जा सकती।
इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य रीना देवी, मनोज राणा,हरदीप कैंतुरा,बिकाश चौहान, शशि बाला क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि सोहन सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता आशिष अमोली आदि मोजूद रहे।