भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस तैयार-विजय सारस्वत

भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस तैयार-विजय सारस्वत

ऋषिकेश- कांग्रेस ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। प्रदेश संगठन मंत्री विजय सारस्वत ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सारस्वत ने कहा कि मोदी जी के नए भारत में उनकी पार्टी भाजपा विपक्ष के विधायकों के खरीद फरोख्त मे लगी हुई है और देश के लोकतांत्रिक भावनाओं का मजाक उडा रही है। उन्होंने कहा कि ना तो वाराणसी क्योटो बना ओर न ही जापानी बुलेट ट्रेन जापान पहुंची। प्रदेश भाजपा सरकार ने भी बहुमत होने के बावजूद भी तीन – तीन मुख्यमंत्री बदलकर उत्तराखंड की जनता के जनमत का उपहास उडाया। उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में जो भी शिशु पैदा होता है वह जन्म के साथ ही कर्ज में डूबा होता है।



उन्होंने कहा कि यह सरकार भूमाफिया, शराब माफिया व नशे के माफिया से चलने वाली सरकार है,ओर पांव से लेकर सिर तक भ्रष्टाचार मे डूबी हुई सरकार है। उन्होंने कहा कि आर टी पी सी आर कुम्भ महाघोटाले से ध्यान हटाने के लिए आनन फानन में 200 करोड़ रुपये का आपदा राहत पैकेज तो घोषित कर दिया गया। इसके विपरीत रोडवेज की बसें बेचकर तनख्वाहें बाटीं जा रही हैं। प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट के द्वारा निर्देशित किया जा रहा है ओर समय समय पर प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट से फटकार पडती रहती हैं। उन्होंने कहा प्रदेश कांग्रेस संगठन में सभी इस निरंकुश भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकमत है। ऋषिकेश काग्रेंस एक परिवार की तरह है। प्रदेश प्रशिक्षण कमेटी के अध्यक्ष के रुप में हमने बूथ स्तर तक बी एल ए नियुुुक्त करने से लेकर उनको प्रशिक्षित करने को लेकर लगभग सभी तैयारियां कर ली है। कुछ ही समय में भाजपा व अन्य विपक्षी दलों को हमारे काम का असर दिखाई देने लगेगा।पत्रकार वार्ता में नगर उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री दीप शर्मा, लल्लन राजभर ,शेलेन्द्र बिष्ट , मनोज गौसाई , त्रिलोकीनाथ तिवारी ,विजय पाल रावत , विवेक तिवारी , इन्द्रप्रकाश अग्रवाल ,परमेश्वर राजभर, दीनदयाल राजभर , शैलेन्द्र गुप्ता , संजय भारद्वाज, राघवेंद्र भटनागर, अंकित सिंह, राकेश मियां , शिवप्रसाद भट्ट ,पुरन्जय राजभर, ललित सक्सेना गुप्ता, विनीत आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: