स्वयं व समाज को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक-कृष्ण कुमार सिंघल.

स्वयं व समाज को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक-कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश-पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष में गति पकड़ चुका है।उत्तराखंड में महा वैक्सीनेशन अभियान के जरिए जल्द से जल्द संक्रमण मुक्त प्रदेश की मुहिम को सफल बनाया जायेगा।
शनिवार की दोपहर छिदरवाला जूनियर हाई स्कूल में वैक्सीनेशन अभियान का जाएजा लेने पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री सिंघल ने मौके पर डॉ गिरीश से तमाम जानकारियां जुटाई।इस दौरान वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों की होसला अफजाई करते हुए पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि वैक्सीनेशन एक सुरक्षित प्रक्रिया है जिसे अपनाकर सभी व्यक्ति खुद के साथ-साथ समाज को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा सकते हैं। इस दौरान भाजप मंडल महामंत्री भूपेंद्र , युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रिंस रावत , किसान मोर्चा के अध्यक्ष हुकम सिंह रामगढ़ , शिव सिंह बिष्ट आदि भी मोजूद रहे।