महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने महापौर अनिता ममगाई के साथ वैक्सीन सेंटरों में परखी व्यवस्थाएं

महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने महापौर अनिता ममगाई के साथ वैक्सीन सेंटरों में परखी व्यवस्थाएं

ऋषिकेश- उत्तराखंड सरकार ने कोरोना से लोगों को सुरक्षा चक्र प्रदान करने के लिए आज से देहरादून जनपद में महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत ऋषिकेश के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित भूतों पर हजारों लोगों ने वैक्सीन लगवाई लगवाई। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के साथ प्रतीत नगर पंचायत घर(रायवाला) व स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी इंटर कॉलेज हरिपुर कला में स्थापित वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का बारीकी के साथ जायजा लिया।राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के दिशा निर्देशन पर उत्तराखंड में भी महा वैक्सीनेशन अभियान को गति दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिले के तमाम केंद्रों पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है ताकि कोरोना के खिलाफ और मजबूती से इस जंग को लड़ा जा सके। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने की अपील भी की।



मौके पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने वैक्सीनेशन के लिए ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की मुहिम अब रंग लाने लगी है जोकि एक अच्छा संकेत है।इस दौरान महामंडलेश्वर ललितानंद , महंत कमल दास,गीतांजलि ज़ख्मोला प्रधान, मनोज ज़ख्मोला, राजेश लखेड़ा, पवन शर्मा, अंकित बोखण्डी, विशाल भट्ट,अजय शाहू, अनिल कुमार,बीना बंगवाल, करन मौर्य, अजय गिहार, अनिता भट्ट, आदि मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: