जिम्मेदार फेल, कौन कसे ट्रेफिक जाम पर नकेल!

जिम्मेदार फेल, कौन कसे ट्रेफिक जाम पर नकेल!
ऋषिकेश-कोरोनाकाल में भी ट्रेफिक जाम की समस्या बदस्तूर जारी है। कोविड की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकार कठोर कदम उठा रही है।विभिन्न प्रदेशों से सैलानी भी उतनी बड़ी तादात में नही आ रहे जोकि दो वर्ष पूर्व तक स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व यहां आया करते थे।बावजूद इसके अभी भी सड़कों पर वाहनों का दबाव कम होता नजर नही आ रहा है।नतीजतन, रोजाना लोगों को तगड़ा जाम झेलना पड़ रहा है।
शहर के हाईवे पर निजी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से आम जनता त्रस्त है। ट्रैफिक पुलिस इस पर नकेल नहीं कस पा रही है, यह भी कह सकते हैं कि कसना नहीं चाह रही है।पुलिस प्रशासन यहां अनेकों मर्तबा ट्रेफिक में सुधार के लिए अलग अलग रणनीति बनाता रहा है लेकिन ग्राऊंड जीरी पर यह तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाएं फेल रही हैं।ऋषिकेश के हरिद्वार मार्ग पर लोगों को तिपहिया वाहन चालकों की वजह से जाम से जूझना पड़ता है।लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी दूर बैठे ड्यूटी करते रहते हैं। लक्ष्मण झूला मार्ग ,हरिद्वार पर पुरानी चुंगी , रेलवे रोड़ सहित नगर के तमाम प्रमुख मार्गों पर जाम का लगना अब आम सा हो चुका है।ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि देवभूमि के लोगो को ट्रेफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी तो मिलेगी कब।