खदरी खड़क माफ में खादर को जाने वाला मुख्य मार्ग कीचड़ और गड्ढों में हुआ तब्दील!

खदरी खड़क माफ में खादर को जाने वाला मुख्य मार्ग कीचड़ और गड्ढों में हुआ तब्दील!

ऋषिकेश- ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में खादर को जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत यह है ये कि यहाँ सड़ककीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। खादर में आठ सौ बीघा की उपजाऊ भूमि से जुड़े किसानों को अपने डेढ़ किमी सड़क की पैदल दूरी को लगभग तय करने में लगभग एक घण्टा समय लग जाता है।कभी कभी खेतों को जाने वाले किसान फिसल कर चोटिल हो रहे हैं।वाहन की बात तो अलग है यहाँ पैदल चलना दुस्वार हो रहा है।जिससे स्थानीय ग्रामीण और किसान चिंता में हैं।बताते चलें कि खेतों की ओर बने एक स्कूल के छात्र छात्राओं को यहाँ बस से आना जाना पड़ता है लेकिन सड़क पर गड्ढे और कीचड़ होने के कारण सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है


।जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य समाजसेवी विनोद जुगलान ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता विपुल सैनी को सड़क की दुर्दशा से अवगत कराते हुए बताया कि यह मार्ग न केवल किसानों के खेतों की ओर जाने वाला एकमात्र मार्ग है बल्कि विद्यार्थियों के आवागमन का भी मार्ग है।बर्षात के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील होगयी है जिससे कभी भी किसी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया है कि बरसात के बाद इस सड़क पर डामरीकरण करने की कार्य योजना में सम्मिलित किया जा रहा है।लेकिन सुरक्षा समिति के सदस्य ने सड़क की अतिदयनीय स्थिति का हवाला देते हुए असन्तोष प्रकट किया उन्होंने कहा कि यह मामला सीधे सीधे विद्यार्थियों के जीवन से जुड़ा है।इसलिये इस पर फौरी तौर पर गड्ढे भरान का कार्य करवाया जाय।जिसका संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के ई ई विपुल सैनी ने अपर सहायक अभियंता को तत्काल सड़क के भौतिक निरीक्षण के आदेश दिए। संयुक्तदल ने खादर की एक किमी सड़क का निरीक्षण किया।निरीक्षण दल में लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता,जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान,हैप्पी होम स्कूल के प्रमुख व्यवस्थापक रमन सरन,प्रेम सिंह,डॉ प्रियांशी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।लोक निर्माण के अपर सहायक अभियंता ने कहा कि सड़क की दुर्दशा को देखते हुए फौरी तौर पर गड्ढे भरने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा साथ ही सितम्बर माह में डामरीकरण की भी कार्य योजना तैयार की जारही है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: