आई डी पी एल खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की मांंग को लेकर सी एम से की मुलाकात

आई डी पी एल खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की मांंग को लेकर सी एम से की मुलाकात
ऋषिकेश-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सम्पर्क महा अभियान के ज़िला संयोजक रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में भेंट की ।
इस मुलाक़ात में शिष्टमंडल ने सीएम से आईडीपीएल खेल मैदान में स्टेडियम बनाने की माँग की । सनद रहे पूर्व में तात्कालिन मुख्यमंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मैदान में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा कर दस लाख रुपये जारी करने का आदेश दिया था । लेकिन सरकार बदलने पर यह घोषणा पूरी नहीं हो पाई थी । अलबत्ता विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधायक रहते इस मैदान में चार दिवारी का कार्य अवश्य कराया गया था । मुख्यमंत्री ने इस विषय पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल को दिया है । इस अवसर पर मनोज ध्यानी अरुण बडोनी दिनेश पयाल आदि उपस्थित थे ।