आचार्यों को विवेकाधीन कोष से स्पीकर ने भेंट किए आर्थिक सहायता राशि के चेक

आचार्यों को विवेकाधीन कोष से स्पीकर ने भेंट किए आर्थिक सहायता राशि के चेक

ऋषिकेश-।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 35 आचार्यों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पांच-पॉच हजार रुपये के आर्थिक सहायता के चेक भेंट किए।



इस अवसर पर विगत वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की वरीयता सूची में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले राहुल यादव को 11 हज़ार रुपये एवं पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले रोहित झा को 5 हज़ार रुपये शिक्षा विभाग के माध्यम से पारितोषिक के रूप में दिए गए चेकों को भी भेंट किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विद्या मंदिर के आचार्य कम वेतन में भी विद्यार्थियों की शिक्षा एवं उन्हें संस्करवान बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। कहा कि, सरस्वती विद्या मंदिर से शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी आज प्रदेश के कोने-कोने में विभिन्न उच्च पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगों की आजीविका भी प्रभावित हुई है वहीं शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षाप्रद करने का कार्य किया गया है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि ,होनहार बच्चों को समय-समय पर सम्मान एवं पारितोषिक दिया जाना आवश्यक है जिससे वह भविष्य में स्कूल, प्रदेश का नाम रोशन करने में कड़ी लगन व मेहनत करते रहें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे, नंदकिशोर भट्ट, श्रीमती रजनी गर्ग, रीना गुप्ता, नागेंद्र पोखरियाल, प्रवेश कुमार, राजेश कुमार, मनोरमा शर्मा, अनिल भट्ट, भारती बडोनी, आनंद मणि आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: